छिबरामऊ/कन्नौज। आवास विकास कॉलोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ में बच्चों ने खूब दमखम दिखाया। खेलो का आयोजन 19 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजर हिमांशु सक्सेना ने फीता काटकर किया और अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों के आगे का जीवन आत्मविश्वास से भरा एवं सफल रहता है।खेलकूद शारीरिक प्रशिक्षण बच्चों की ऊर्जा को सही दिशा में ले जाता है। संस्था की प्रधानाचार्या अलका गुप्ता ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है इससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ साथ उनकी संकल्प शक्ति एवं आत्मविश्वास को बढ़ाते है। पहले दिन पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेलो में अपना जौहर दिखाया। प्ले ग्रुप की म्यूजिकल चेयर में विराज एवं वेदांत, स ल.के.जी. के अभी एवं देवांश तथा कैच थे बॉल में यू.के. जी के अभ्यांस एवं अभिनव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे दिन कक्षा 1 की शटल रेस में हमजा, पास द बॉल में निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा 2 की फ्रॉग रेस में अक्षांश को प्रथम स्थान मिला।
तीसरे दिन पास द बॉल प्रतियोगिता उम कक्षा 3 के जुनैद एवं कक्षा 4 के दिव्यांश सैनी को प्रथम स्थान मिला।खो खो में येलो हाउस तथा कलर जंप में आयत को प्रथम स्थान मिला।चैथे दिन कक्षा 5 की कबड्डी तथा टेन टाइम्स ड्रॉप द बॉल में ब्लू हाउस का दबदबा रहा।पूरे समय बच्चे तालियां बजाकर अपने साथियों का उत्साह बढ़ाते रहे। आज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बच्चों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान भानु, अमित, अंकुश, सुषमा, अंकिता, स्वाति आदि शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहे।
.jpg)