गौरीगंजः घना कोहरा बना काल! भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
January 18, 2026
गौरीगंज/अमेठी। घना कोहरा कल लोगो के लिए ऐसा काल बनकर निकला की जहां सड़क दुघर्टना मे दो लोगो की मौत हो गयी वही कई घायल हो गये जिनका उपचार चल रहा है। गौरीगंज के टांडा-बांदा राजमार्ग पर स्टील फैक्ट्री गुंवावा मोड़ के पास कोहरे के कारण ओवरटेक करते समय एक रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी कार चालक सुरजीत सिंह यादव उर्फ ऋतुराज यादव (पुत्र बाबुलाल, निवासी ककोढा, जिला कौशाम्बी) और बस में सवार दीपक सिंह (निवासी अन्नी बैजल गांव, गौरीगंज थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। हादसे में घायल हुए आधा दर्जन यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सुमन, अर्चना, नीरज पांडेय और रेखा सहित अन्य लोग शामिल हैं। नीरज पांडेय (निवासी कौशाम्बी) की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायबरेली एम्स रेफर किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे को लेकर गौरीगंज कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय में बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भेज दिया गया है। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.jpg)