मुसाफिरखाना: गुडवर्क! गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
January 16, 2026
मुसाफिरखाना/अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के कर्म में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूपी 44 बीके 0816 सवार 02 अभियुक्त 1.पवन कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी पिलाई मजरा निमडी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 32 वर्ष व 2.हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी महुली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 02 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ । मोटरसाइकिल उपरोक्त के कागज मांगने पर दिखा न सके । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
