शुकुलबाजार: पंचायत सहायक पर लापरवाही के आरोप, प्रधान ने डीएम को लिखा पत्र
January 16, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी। ग्राम पंचायत इक्काताज पुर में तैनात महिला पंचायत सहायक द्वारा कार्यों में लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने इस संबंध में खंड विकास अधिकारी के साथ-साथ जिलाधिकारी अमेठी को भी लिखित रूप से अवगत कराया है। प्रधान द्वारा दिए गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि महिला पंचायत सहायक ग्राम पंचायत के अंतर्गत पंचायत भवन न होने का हवाला देकर पंचायत से जुड़े समस्त कार्य अपने निजी आवास पर कर रही हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख भी उनके घर पर रखे जाने की बात कही गई है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सहायक अक्सर बिना सूचना के अनुपस्थित रहती हैं, जिससे पंचायत कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि ग्रामीणों को पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए बार-बार पंचायत सहायक के घर जाना पड़ता है। ग्राम ग्राम प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि यदि 16 जनवरी 2026 से महिला पंचायत सहायक द्वारा विकासखंड कार्यालय परिसर अथवा प्राथमिक विद्यालय परिसर में नियमित रूप से कार्य नहीं किया गया, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और जिला प्रशासन से शीघ्र जांच की मांग की जा रही है।