अमेठीः गौशाला में मृत गायों को खुले में फेंकने का आरोप
January 16, 2026
अमेठी। करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने एसडीएम आशीष सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अवगत कराया कि ग्राम सभा रतापुर, विकास खंड भादर, परगना असल, तहसील अमेठी स्थित गौशाला में मृत गायों को परिसर से बाहर लगभग 200 मीटर दूर खुले में फेंका जा रहा है। इससे क्षेत्र में गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है और स्वच्छता मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राजेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं, जिसके कारण यह अमानवीय कृत्य लगातार हो रहा है। खुले में पड़े शवों को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं, जिससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश है। करणी सेना भारत ने इस मामले को गंभीर बताते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। संगठन का कहना है कि यदि शीघ्र उचित कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।
