Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: स्किल्ड मैनपावर से मिलेगी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को रफ्तार


लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) 2026 के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश में युवाओं को हुनरमंद बनाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा कार्यक्रम में आए लोगों ने मध्य प्रदेश के विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की तथा विभिन्न राज्यों के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। यूपीआईटेक्स के आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष 01.50 लाख से अधिक विजिटर्स आए तथा लगभग 425 करोड रुपए की बिजनेस इंक्वारी की गई।

एक्सपो के आखिरी दिन श्स्किलिंग उत्तर प्रदेश फॉर ग्लोबल कॉम्पिटीटिवनेसश् विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें डॉ. हरि ओम, आईएएस, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप उत्तर प्रदेश सरकार, श्री पुलकित खरे, आईएएस, मिशन डायरेक्टर, यूपीएसडीएम उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती प्रिया सिंह, पीसीएस, एडिशनल मिशन डायरेक्टर, यूपीएसडीएम, श्री मयंक गंगवार, ज्वाइंट डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन (यूपीएसडीएम), श्री अजय जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, माइक्रोलिट,  श्रीमती कविता निगम, चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर, करम सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. लता बाजपेयी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर, यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय, लखनऊ, श्री कौशिक फुलोरिया, डेप्युटी रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडीसीसीआई यूपी स्टेट चैप्टर शामिल रहे। डॉ. हरि ओम ने कहा कि हमारा देश एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। जिस तेजी से आबादी बढ़ी है, अपेक्षाकृत उस तेजी से हम विकास नहीं कर पाए। हमारे देश के युवाओं को खुद से यह सवाल पूछना होगा कि इतनी बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद आज भी हम विकासशील देशों की श्रेणी में क्यों खड़े हैं। हमारे देश में युवाओं की फोर्स बढ़ती जा रही है। यही युवा फोर्स देश के विकास में कंट्रीब्यूट कर सकती है और इन्हीं युवाओं को देश को लेकर सोचना होगा कि भारत कैसे विकसित बने। युवाओं को ध्यान रखना चाहिए कि जिसे वह अपनी आजीविका का साधन बनाना चाहते हैं, उसमें उन्हें दूसरों से बेहतर होना पड़ेगा और उसके लिए स्किल सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा सरकार स्किल्ड मैनपॉवर तैयार कर रही है तो यह इंडस्ट्रियों को भी सोचना चाहिए की अगर समय के साथ उन्हें स्किल्ड मैनपॉवर नहीं मिली तो वह इंडस्ट्री ही बंद हो जाएगी। इससे बचने के लिए वह अपने वर्कप्लेस में ही सरकार के सहयोग से युवाओं को ट्रेनिंग दे सकते हैं। इसका खर्च भी सरकार ही उठती है। सिर्फ नॉलेज से ही कैरियर में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है इसके लिए हमारे पास किसी खास तरह की स्किल का होना आवश्यक है। जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमारे अंदर बर्निंग डिजायर होनी आवश्यक है।

यूपीएसडीम के मिशन डायरेक्टर श्री पुलकित खरे ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग प्रदान करता है। यह पूरी तरीके से निशुल्क कोर्स होता है। इसके अंतर्गत युवा अपनी पसंद का कोर्स चुनकर अपने आपको हुनरमंद बना सकते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद सरकार सर्टिफिकेट भी देती है, जिसे लेकर युवा रोजगार मेलों में जा सकते हैं। वहीं सरकार ने इंडस्ट्री की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कोर्स तैयार किए हैं। स्किलिंग एक ऐसी व्यवस्था है जो किसी भी सेक्टर को जिंदा रखती है। इंडस्टरीज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर बन सकती हैं। ट्रेनिंग के लिए मिशन इंडस्ट्री को रीइंबर्स भी करता है, आवश्यकता है तो सिर्फ इंडस्ट्री द्वारा प्रशिक्षित किए जाने वाले 80 प्रतिशत प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट की। युवा अपनी सॉफ्ट स्किल्स मजबूत करने के साथ ही अपनी फील्ड में एआई के इस्तेमाल को भी सीखें। 

श्रीमती कविता निगम ने विभिन्न कॉलेजों से आए छात्रों से कहा कि इंडस्ट्री आपको तभी नौकरी देगी जब आप उसके लिए जरूरी स्किल को सीखते हैं। अपने आप को इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से तैयार करें।

एक्सपो में आए विजिटर्स ने लखनवी जायकों में सीक कबाब से लेकर कोरमा और निहारी का स्वाद चखा। इसके अलावा राजस्थानी थाली, दाल बाटी चूरमा और जोधपुरी मिर्च वड़ा ने भी लोगों को खूब लुभाया। वहीं मध्य प्रदेश सरकार में मिलेट्स और इससे जुड़े बिजनेस को लेकर खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। भोपाल से आए रमन ग्रीन्स के ओनर संतोष चैबे ने बताया कि हम 23 तरह के मिलेट्स कुकीज बनाते हैं। इसके साथ ही स्नैक्स में मिलेट टोस्ट, पफ्स और पास्ता जैसी चीजें शामिल हैं। इंदौर से आए बनानीफाई के फाउंडर ऋषित अग्रवाल ने बताया कि हम कच्चे केले का पाउडर लेकर आए हैं जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए फायदेमंद है। इसे बेबी फूड से लेकर खीर जैसी चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |