आगरा। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनक पार्क विकास समिति के अध्यक्ष ने जनक पार्क में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
कार्यक्रम में जनक पार्क विकास समिति के सदस्यगण, आगरा डेफ एनेबल सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कमला नगर शाखा के सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही अध्यक्ष द्वारा अपनी ऑफिस टीम के साथ भी ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी लोगों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
