लखनऊ: 16 वर्षीय किशोरी लापता, मां ने लगाया युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
January 27, 2026
आलमबाग। आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी दो दिन पूर्व घर से बिना किसी को बताए लापता हो गई। वही लापता किशोरी की मां ने युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।मूल रूप से मुलाहिमपुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर निवासी रेशमा पत्नी कौशल के अनुसार वह आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एम में अपने परिवार के साथ रहती है वह और पति दोनों मजदूरी करते हैं । वही लापता किशोरी की मां रेशमा ने बताया कि बीते 23 जनवरी को उसके पति मजदूरी करने के लिये घर से बाहर गाये हुए थे। उस दौरान उनकी 16 वर्षीय किशोरी पुत्री पासना शाम समय घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई। जिसकी खोजबीन के दौरान उन्हें जानकारी हुई कि विशाल पुत्र गुड्डू निवासी भदनी थाना माखी जनपद उन्नाव निवासी उनकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया । जिसके पश्चात उन्होंने उक्त युवक से सम्पर्क किया तो आरोपित युवक उनके संग गाली गलौज करने के साथ धमकी देने लगा। जिसके चलते उन्होंने अनहोनी की आशंका जता स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार लापता किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)