आगरा। सृजन फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 23 जनवरी तक चल रहे “सेवा ही धर्म पखवाड़े” के अंतर्गत अवधपुरी क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की प्रेरणा से श्रीमती भूपिंदर कौर ने अपनी पुत्रवधू जसप्रीत कौर के जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाते हुए गरीब व असहाय महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ. आनंद राय एवं सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष अदिति कात्यायन द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. आनंद राय ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी में एक ही ब्रह्म का वास है और गरीब, दुखी व अशिक्षित जनों में उसी ब्रह्म का अंश है। उन्होंने कहा कि दरिद्र और संतप्त जनों की सेवा ही सच्ची ईश्वर उपासना है। केवल अपना मोक्ष चाहने से नहीं, बल्कि दूसरों के कल्याण के लिए किए गए त्याग से ही सच्ची मुक्ति प्राप्त होती है।
कार्यक्रम में तूलिका दास सक्सेना ने गुरु गोविंद सिंह जी के त्यागमय जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज के मोक्ष हेतु उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
अध्यक्षीय संबोधन में सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष अदिति कात्यायन ने कहा कि हमें भारत के उन करोड़ों वंचित, दलित और पीड़ित जनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रार्थना और सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा सभी पूजाओं से श्रेष्ठ है और इसी भावना से सृजन फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय है।
कार्यक्रम का संचालन अवनीश मनु ने किया। कार्यक्रम में अविनाश वर्मा, डॉ. अमन सक्सेना, तूलिका दास सक्सेना, श्रीमती मीना चाहर (विलासगंज), हर्ष दयाल, भूपिंदर कौर किट्टू, जतिंदर कौर, सीमा सारस्वत, राखी वरुण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में संस्था अध्यक्ष अदिति कात्यायन ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
