लखनऊ: जाट महासभा जिला मेरठ की बैठक संपन्न
January 04, 2026
लखनऊ। जाट महासभा जिला मेरठ की मासिक मीटिंग जाट भवन जनकपुरी गढ़ रोड के प्रांगण में हुई स मीटिंग की अध्यक्षता कर्नल एस पी सिंह ने की एवं संचालन महासचिव पवन सिंह तोमर ने किया स मीटिंग में जनवरी में प्रस्तावित आमसभा को लेकर चर्चा की गई जिसपर अधिकांश सदस्यों ने ठंढ के प्रकोप को देखते हुए इस कार्यक्रम को आगे वाले महीनों में रखने का सुझाव दिया जिसका सभी ने समर्थन किया साथ ही कार्यकारिणी में दो नये सदस्य तेजपाल सिंह मलिक एवं अरुण पूनिया का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया स आज की मीटिंग में उपाध्यक्ष सुधीर चैधरी , सह सचिव एड जयराज सिंह , पूर्व अध्यक्ष रवींद्र मलिक , कोषाध्यक्ष ओमवीर सिंह राठी , वीरसेन तोमर, एड अमरपाल राणा , इंद्रपाल सिंह सांगवान एवं मीडिया प्रभारी अरुण पूनिया के अतिरिक्त जाट महासभा जिला मेरठ की कार्यकारिणी के काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
