आगरा। बृज प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय माधव भवन के पुनर्निर्मित स्वरूप का भव्य लोकार्पण समारोह आगरा में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर परम पूज्य शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज का पावन सानिध्य तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आदरणीय कृष्णगोपाल जी का प्रेरक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम में संघ के अखिल भारतीय सह सर कार्यवाह मा० डॉ. कृष्ण गोपाल , अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल जी, क्षेत्र प्रचारक आदरणीय महेंद्र , प्रांत प्रचारक आदरणीय धर्मेंद्र सहित संघ के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने माधव भवन को संघ की विचारधारा, संस्कारों और राष्ट्रसेवा के संकल्प का सशक्त केंद्र बताया।स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में राष्ट्रनिर्माण में संस्कार, सेवा और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं कृष्णगोपाल ने स्वयंसेवकों को संगठनात्मक एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायी रहा।माधव भवन का यह पुनर्निर्मित स्वरूप ब्रज प्रांत में संघ के कार्यों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
