आगराः द हॉर्टिकल्चर क्लब, आगरा का भव्य कार्यक्रम संपन्न
January 15, 2026
आगरा। द हॉर्टिकल्चर क्लब, आगरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित एवं अनुकरणीय रहा। आयोजन के दौरान हरियाली संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता को लेकर किए गए प्रयासों की सभी ने सराहना की। आयोजकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं कार्यक्रम की सफल रूपरेखा के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश दिया।
