आलमबाग। आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक की धमकी देने का आरोप लगाया है। आशियाना थाना इलाके स्थित शारदा नगर, रजनी खण्ड निवासी सबनाज पुत्र मोहम्मद उस्मान खान, पत्नी शादाब के अनुसार उसका निकाह बीते 19 दिसम्बर 22 को शादाब पुत्र जावेद निवासी मदीन पुरवा, थाना गौतमपल्ली लखनऊ के साथ मुस्लिम रीति रिवाजो से हुआ था । आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने दे का ताना देते थे और मारपीट करते थे और ससुर जावेद उसके साथ अश्लील हरकतें भी करते थे, जबकि सास नजरीन उसे खाना नहीं देती थी और किचन में ताला लगा देती थी। वही पीड़िता का कहना था 22 अगस्त 2025 को ससुरालियों ने उसके संग मारपीट करने के साथ उसका मोबाइल छीन उसे बीच चैराहे पर नग्न अवस्था में मारने की धमकी 10 लाख रुपये दहेज मांग करने के साथ पति शादाब द्वारा उसे तीन तलाक की धमकी दे घर से भगा दिया। जिसके पश्चात उसके भाई ने उसे नई बस्ती सदर बाजार कैंट, लखनऊ में एक निजी अस्पताल में
भर्ती करा पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दे स्थानीय आशियाना थाने में पति सहित ससुरालियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है । पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)