लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा गृहकर (हाउस टैक्स) जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध शहर के विभिन्न जोनों में व्यापक स्तर पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
जोन-2 के अंतर्गत राजा बाजार वार्ड में बड़े बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान तुलसीदास मार्ग एवं यहियागंज रोड क्षेत्र में कई भवनों पर कार्रवाई की गई। भवन संख्या 238ध्154 तुलसीदास मार्ग, भवन स्वामी मिर्जा हसन पर ₹22,742 का बकाया था, जहां सीलिंग की कार्रवाई के दौरान पूरा भुगतान प्राप्त हुआ। भवन संख्या 244ध्034 तुलसीदास मार्ग, भवन स्वामी इसाबुल मस्जिद पर ₹3,46,351 का बकाया पाए जाने पर भवन को सील कर दिया गया। वहीं भवन संख्या 240ध्018 एवं 018।, यहियागंज रोड, भवन स्वामी जनाब बीबी एवं शाहिद हुसैन पर ₹6,43,426.47 का बकाया था, जहां सीलिंग की कार्रवाई के दौरान आंशिक भुगतान के रूप में ₹25,000 प्राप्त किया गया। यह संपूर्ण अभियान पत्रिका अधिकारी संजय यादव, कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी तथा राजस्व निरीक्षक नमिता सिंह की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।
इसी क्रम में जोन-3 में जोनल अधिकारी आकाश कुमार द्वारा जानकीपुरम द्वितीय वार्ड स्थित स्टार फील्ड होटल को गृहकर न जमा करने पर सील कर दिया गया। इस होटल पर लगभग ₹41 लाख का भारी बकाया था, जिसे लंबे समय से जमा नहीं किया गया था।
वहीं जोन-7 में जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जी के नेतृत्व में गौराबाग गुडंबा, लिबर्टी कॉलोनी सर्वोदय नगर इंदिरा नगर, सेक्टर-11 तकरोही इंदिरा नगर, सुगामऊ रोड, सलमानी मार्केट इंदिरा नगर, विवेकानंदपुरम कल्याणपुर, टेढ़ी पुलिया रिंग रोड, बजरंग नगर प्रगति विहार कल्याणपुर, आदिल नगर तथा गायत्रीपुरम कल्याणपुर क्षेत्रों में अभियान चलाकर 23 अनावासीय भवनों को सील किया गया। इन सभी भवनों पर कुल मिलाकर लगभग ₹17 लाख का गृहकर बकाया पाया गया।
.jpg)