लखनऊ: निवेशकों ने ड्रीम्ज वेचर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के अधिकारियों पर लगाया लाखों रुपये हड़पने का आरोप
January 24, 2026
आलमबाग। कृष्णा कोतवाली इलाके में रहने वाले एक निवेशकों ने ड्रीम्ज वेचर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी अधिकारियों पर लाखों रुपये धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगा स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद लिखित शिकायत की है कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सेक्टर-सी-1 एलडीए कालोनी निवासी रामचन्द्र शुक्ला पुत्र परमात्मा शुक्ला के अनुसार उन्होंने वर्ष 2018 में विभिन्न तिथियों में ड्रीम्ज इन्फ्रा वेचर्स प्रालि, नियर अवध हॉस्पिटल, ओल्ड एलडीए मार्केट, लखनऊ में आरटीजीएस और चेक के माध्यम से 11.50 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की थी। कंपनी ने उन्हें अच्छा लाभांश देने का वादा किया था, लेकिन न तो उन्हें पूरा लाभांश दिया गया और न ही उनकी मूल धनराशि वापस की गई। आरोप है ड्रीम्ज वेचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने उन्हें 11.50 लाख रुपये की एक चेक बीते 1 जून 25 को जारी की थी। वही पीड़ित का कहना था जब उन्होंने बीते 30 अगस्त को उसने अपनी एसबीआई शाखा एलडीए पराग डेरी थाना आशियाना, लखनऊ में चेक भुनाने के लिए प्रस्तुत किया, तो पता चला कि कंपनी ने पहले ही चेक के भुगतान पर रोक लगा दी है। इससे उन्हें आशंका है कि कंपनी उनका पैसा हड़प कर फरार होने की फिराक में है। जिसके चलते उसने ड्रीम्ज वेचर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रबंधक समीर शेख सहित उपप्रबंधक शमीम अहमद व निदेशक रियासत अली के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित निवेशक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)