लखनऊ: दबंगों ने प्लाट पर दीवार बनाने को लेकर किया विवाद , युवक पर चाकू से हमला का आरोप
January 27, 2026
आलमबाग। कोतवाली इलाके में सोमवार दोपहर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने प्लाट पर दीवार बनाने को लेकर विरोध जता युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गए। वही पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थितसरदारी खेडा निवासी सैय्यद ताहिर अली पुत्र स्व० ताहिर अली के अनुसार सोमवार सुबह 26 जनवरी की दोपहर वह और उसका भाई मसूद अली अपने मकान के सामने दीवार उठा रहे थे। उस दौरान सरदार हुसैन नामक व्यक्ति अपने 8-10 अज्ञात साथियों संग ब्रेजा, बलीनो और अन्य गाड़ियों से पहुंचकर दीवार बनाने का विरोध करने के साथ गाली-गलौज कर कुल्हाड़ी और चाकू से उनपर जानलेवा हमला कर दिया। मोहल्ले के लोग इकट्ठा होते देख आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू लहराकर फरार हो गए। जिसके पश्चात उसने चाकू के हमले से चोटिल भाई का उपचार कराने के बाद स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित के भाई की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)