लखनऊ: आटो रिक्शा सवार का मोबाइल चोरी, खाते से निकाल गए 1.12 लाख रुपये , मुकदमा दर्ज
January 27, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते दो सप्ताह पूर्व एक आटो रिक्शा सवार का कीमती मोबाइल फोन चोरी हो गया और शातिरों ने खाते से 1.12 लाख रुपये निकाल हड़प लिया। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित गोपालपुरी निवासी वीरेन्द्र प्रकाश पुत्र रामधन के अनुसार वह 11 जनवरी रविवार को कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आटो रिक्शा से नक्खास साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। आरोप है कि उस दौरान आटो रिक्शा में बैठी किसी अज्ञात सवारी ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया। उनके बैंक खातों से 1.12 लाख रुपये निकाल हड़प लिया। जिसकी जानकारी होने पर उसने बैंक हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर लेनदेन सुविधा को बंद करा बैंक को सूचित करने के साथ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वही पीड़ित का कहना था उसने घर वापस आकर अपने मोबाइल नंबर पर फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया और बताया कि उसने यह मोबाइल फोन किसी अन्य व्यक्ति से खरीदा है। उसने मोबाइल वापस करने के लिए उससे खरीदी गई धनराशि वापस करने की मांग की और एक अन्य मोबाइल नंबर बातचीत करने के लिए दिया। लेकिन उक्त व्यक्ति ने उसी शाम मोबाइल फोन वापस देने का आश्वासन देने के बाद भी उक्त मोबाइल फोन नम्बर को स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)