बाराबंकी: स्कूल बसों की फिटनेस व चालकों के सत्यापन में न हो लापरवाही- डीएम
January 14, 2026
बाराबंकी । कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूल बस चालकों और हेल्परों का अनिवार्य रूप से चरित्र सत्यापन कराया जाए तथा उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने जिले में संचालित सभी स्कूल बसों की फिटनेस जांच हर हाल में पूरी कराने पर जोर दिया। उन्होंने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में अनधिकृत रूप से मॉडिफाइड या इलेक्ट्रिक फिटिंग बदले हुए वाहनों का प्रयोग बच्चों के परिवहन में न होने पाए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप ही वाहनों का संचालन किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों को स्कूल आने-जाने में एक घंटे से अधिक का समय न लगे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा के व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति के अनुरूप ही अनुरक्षण शुल्क वसूला जाए।डीएम ने विद्यालयी वाहनों में अनिवार्य रूप से परिचर की व्यवस्था करने तथा छात्राओं के लिए महिला परिचर की तैनाती पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विद्यालय स्तर पर विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के गठन, चालकों के लाइसेंस और चरित्र सत्यापन तथा मानक के अनुरूप वाहन न चलाने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही अनधिकृत और असुरक्षित वाहनों जैसे ई-रिक्शा व ऑटो से बच्चों के आवागमन पर रोक लगाने की बात कही। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक, एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
