बीसलपुरः मामूली विवाद को लेकर गांव में दो पक्षों में हुआ झगड़ा एक दर्जन पुलिस हिरासत में
January 15, 2026
बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भसूडा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। ग्राम भसूडा निवासी एहसान ने आरोप लगाते हुए कहां है, कि गांव के एक युवक अपनी बाइक को तेजी से चलाते हुए उसके हाथ में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसके द्वारा कहने पर उक्त युवक उग्र हो गए और कुछ ही देर में दोनों पक्षों की ओर से एक दर्जन युवक मौके पर एकत्र हो गए जिनमें पहले गाली गलौज हुआ। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के यासीन, एहसान, अनीस, तथा नफीस व दूसरे पक्ष के जीशान, रुखसार, इकबाल, अशफाक ,निसार, रजाक,व अबरार घायल हो गए सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। और पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन झगड़ा करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां से मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी पंजीकृत नहीं हो सकी थी।
.jpg)