शुकुलबाजारः यातायात नियमों का पालन करें, जीवन अमूल्य है- एआरटीओ
January 18, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी 2026 को जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को ओवरस्पीडिंग से बचाव, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, रिफ्लेक्टिव टेप के प्रयोग तथा सुरक्षित ड्राइविंग के विभिन्न उपायों से अवगत कराया गया।कार्यशाला में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासनध्प्रवर्तन) अमेठी महेन्द्रव्रत गुप्ता एवं यातायात प्रभारी दिनेश कुमार रावत उपस्थित रहे। ग्राम प्रधानों एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई भी की गई। अभियान के दौरान 30 वाहन चालकों के विरुद्ध हेलमेट न पहनने, 09 के विरुद्ध सीट बेल्ट न लगाने, 11 के विरुद्ध ई-रिक्शा फिटनेसध्बीमा संबंधी, 08 के विरुद्ध रांग साइड तथा अन्य मामलों में कार्रवाई की गई। कुल 66 वाहनों के विरुद्ध चालानध्बंद की कार्रवाई प्रवर्तन दल द्वारा की गई। परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि जीवन अमूल्य है और थोड़ी सी सावधानी बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती है।
