संग्रामपुर: सड़क किनारे पड़ा बीमार गोवंश
January 18, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। गोवंश की सेवा को समर्पित योगी सरकार के मंसूबे पर उनके नौकर साह पानी फेर रहे हैं यही कारण है कि योगी सरकार का प्रयास विफल होता जा रहा है। मामला अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा कनू के मां कालिका एकेडमी के पास बीमार पड़ा गोवंश सप्ताह भर से तड़प रहा है। लेकिन इस गोवंश का इलाज संग्रामपुर में लाचार पशु चिकित्सीय व्यवस्था के कारण नहीं हो रहा है। राजस्थानी लोगों ने पशु चिकित्सालय की व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह तो निराश्रित गोवंश है आश्रित गोवंश व गाय का भी इलाज इस समय राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर में संभव नहीं है।जब इलाज की बात आती है तो इस केंद्र पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य कर्मी की कमी बताकर नौकरी कर रहे हैं। जबकि राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर से जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
