अमेठीः डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
January 13, 2026
अमेठी। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन कल कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जनपद की ग्राम पंचायतों में संचालित विकास एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्यों, ग्राम सभाओं की बैठकों के आयोजन, वार्षिक कार्य योजनाओं, पंचायत भवनों के निर्माण की प्रगति, अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, डिजिटल पुस्तकालयों की प्रगति, परिवार रजिस्टर के डिजिटाइजेशन, पंचायत कल्याण कोष की स्थिति सहित ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किए जाने के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप कराए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी मानकविहीन अथवा लापरवाही पूर्ण निर्माण न हो। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस दौरान बायोगैस प्लांट, एफएसटीपी प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तथा गोवर्धन योजना के तहत जनपद में संचालित गतिविधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी, टिकाऊ एवं जन उपयोगी बनाने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए समन्वय, निगरानी एवं जन सहभागिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, बीएससी संजय तिवारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
