लखनऊ: सैनिक स्कूल में चयनित हुए छात्र - छात्राओं का हुआ सम्मान
January 23, 2026
सरोजनीनगर। बंथरा बनी-मोहान रोड स्थित हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को यूपी सैनिक स्कूल में चयनित छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित सम्मान समारोह में चयनित विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी मंच पर सम्मानित किया गया।विद्यालय के कुल 63 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिनमें कक्षा 6 के 28 तथा कक्षा 9 के 35 विद्यार्थी सम्मिलित हैं। यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासित वातावरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन राम सिंह यादव ने चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “सैनिक स्कूल में चयन केवल एक परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा की दिशा में पहला मजबूत कदम है। ये विद्यार्थी भविष्य में देश का गौरव बनेंगे और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत सिद्ध होंगे।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शीलू बेनिवाल, कमाण्डर विकास यादव, इं0 अनुराग यादव एवं संजीव कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
.jpg)