लखनऊ: सी.एम.एस स्कूल में अराजकतत्वों ने फेका ज्वलनशील पदार्थ, मचा हड़कंप
January 23, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एलडीए कालोनी कानपुर रोड शाखा में सोमवार तड़के अराजकतत्वों ने ज्वलनशील पदार्थ फेक दिया और मौके से फरार हो गए। वही इस घटना से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद गार्डों ने कडी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया थाना क्षेत्र स्थित सी.एम.एस विद्यालय कानपुर रोड शाखा के सिक्यूरिटी इन्चार्ज पवन गोसाई पुत्र के. एम गोसाई के अनुसार बीते 19 जनवरी सोमवार तड़के करीब 4.15 मिनट सी.एम.एस कानपुर रोड के 2 नम्बर गेट पर तैनात गार्ड प्रकाश दास पुत्र टेकन दास निवासी कनौसी मानक नगर लखनऊ ने अपने मोबाइल से उन्हें सूचित किया की विद्यालय के 2 नम्बर गेट पर किसी ने ज्वलनशील प्रदार्थ अन्दर फैका जिससे आग लग गई है जिसपर अन्य गार्डों की मदद से काबू पा लिया गया है जिसकी जानकारी उन लोगों ने नोडल अधिकारी बंसन्त बल्लभ पाण्डे को भी दी है कोई भी जनहानि नहीं हुई है। वही सिक्यूरिटी इन्चार्ज पवन गोसाई का कहना था इस ज्वलनशील पदार्थ फेके जाने की घटना से लोग भयग्रस्त है। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार सी.एम.एस विद्यालय सिक्यूरिटी इन्चार्ज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल अराजकतत्वों की तलाश की जा रही है।
.jpg)