अमेठीः मेधावी छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
January 23, 2026
अमेठी। कार्यक्रम में विद्यालय की संरक्षक श्रीमती गिरजा सिंह,अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह,प्रवेशक श्री योगेन्द्र नाथ सिंह प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री शिव भूषण उपाध्याय जी,श्री अजीत कुमार सिंह प्रधानाचार्य जंगबहादुर इंटर कालेज ककवा,श्री जय प्रकाश द्विवेदी जी प्रधानाचार्य रणंजय इंटर कॉलेज ठेंगा, श्री अरुण कुमार त्रिपाठी प्रधानाचार्य रणवीर जूनियर हाईस्कूल अमेठी,श्री राम बहादुर सिंह जी,श्री वसीम अहमद, सौरभ कुमार सिंह,डॉ रमेश शुक्ल,श्री कृष्ण कांत तिवारी,श्री संजय कुमार, अशोक यादव,श्री राकेश त्रिपाठी,श्री आलोक गुप्त,श्री दिग्विजय सिंह सहित सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज, अमेठी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, छात्र-छात्राओं के प्रेरक उद्बोधन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में पधारकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने का विनम्र आग्रह किया जाता है।
