तिलोई: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की संपत्ति जब्त
January 13, 2026
तिलोई/अमेठी। थाना इन्हौना पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मोहम्मद वकील की 55 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की।यह संपत्ति चोरी और एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थों के अवैध लेनदेन) से अर्जित की गई थी।पुलिस के अनुसार, मोहम्मद वकील पुत्र स्व. शरीफ, वार्ड कुरैशी, मकान नंबर 123, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी का निवासी है। जब्त की गई संपत्ति में जमीन शामिल है, जिसे उसने अपने परिजनों के नाम पर बनाया था।मोहम्मद वकील एक शातिर अपराधी है और अपने साथियों के साथ मिलकर गैंग लीडर के तौर पर काम करता है। वह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए चोरी, मादक पदार्थों के अवैध लेनदेन और अन्य समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है।उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई अभियोग पंजीकृत हैं। यह कार्रवाई मुअसं 32ध्25 धारा 23(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
