लखनऊः इटौंजा डीपीएस विद्यालय में बसंत पंचमी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
January 23, 2026
लखनऊ। लखनऊ जिले के इटौंजा स्थित डी,पी,एस एकेडमी इटौंजा मेला मैदान लखनऊ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय का 12वां स्थापना दिवस व भारत माता के सच्चे सपूत ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगाश् महाघोष के प्रणेता,श्नेताजीश् सुभाष चंद्र बोस की जयंती बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई, खुशी के इस मौके पर विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह व विद्यालय की प्रिंसिपल ष्मीता चक्रवतीष्द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरित किया गया। डीपीएस एकेडमी विद्यालय की स्थापना बसंत पंचमी के पावन दिवस को ष्सैल सिंह जीष् के कर कमलों द्वारा की गई थी। पूरे क्षेत्र में शिक्षा की मूलभूत आवश्यकताओं कों अपने दम पर जन जन तक पहुंचाना विद्यालय के मैनेजमेंट का ब्रत और तपस्या थी। विद्यालय के चैयरमैन लाल महेंद्र प्रताप सिंहष् के अथक परिश्रम से विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल ष्मीता चक्रवर्ती व विद्यालय के सभी अध्यापक्अध्यापिकाओं ने कई सामाजिक कुरीतियों को दूर कर बच्चों में शिक्षा,संस्कृत,संस्कार के साथ साथ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं्कलाओं में उन्हें और अधिक ज्यादा निपुण और योग्य बनाया है। विद्यालय की स्थापना दिवस पर कई बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा कर अपने जीवन की प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश भी लिया। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों व उनके अभिभावकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर बहुत बहुत बधाई एवं सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
