बलिया। जिलाधिकारी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे (डी-नोवो) से तैयार किए जाने के संबंध में निर्धारित पुननिर्धारित कार्यक्रम के तहत अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस जनपद से संबंधित अंतिम प्रकाशित वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में कुल 27,436 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में कुल 4,368 मतदाता शामिल हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली जनपद के समस्त पदाभिहित स्थलों, संबंधित तहसील कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जनसामान्य के अवलोकनार्थ कार्यालय अवधि में उपलब्ध है। उन्होंने जनपद के सभी संबंधित मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित कार्यालय समय में संबंधित स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन अवश्य कर लें।
.jpg)