लखनऊः विद्यारम्भ संस्कार एवं तहरी भोज के साथ नवीन शैक्षिक सत्र 2026-27 का भव्य शुभारंभ
January 23, 2026
लखनऊ। रामा कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, हनुमंतपुर, इटौंजा, बीकेटी, लखनऊ में नवीन शैक्षिक सत्र 2026-27 के शुभारंभ अवसर पर विद्यारम्भ संस्कार, हवन-पूजन एवं तहरी भोज का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माँ सरस्वती के पावन आशीर्वाद के साथ विद्यार्थियों के शैक्षिक जीवन की मंगलमय एवं संस्कारित शुरुआत के उद्देश्य से संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधक शिव चैहान द्वारा जानकारी दी गई कि नए शैक्षिक सत्र में 51 नए विद्यार्थियों का प्रवेश किया गया है। इस विशेष अवसर पर सभी 51 नवप्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित कर तहरी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः विधिवत हवन-पूजन कराया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 860 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। सभी विद्यार्थियों ने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। विद्यालय प्रबंधक श्री शिव चैहान ने इस अवसर पर कहा कि विद्यारम्भ संस्कार केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन में अनुशासन, संस्कार और सकारात्मक सोच की नींव रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण कराना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त, जिम्मेदार और राष्ट्रनिर्माता नागरिक बनाना है। अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं। साथ ही, विद्यालय परिवार के साथ सामूहिक भोज एवं संवाद से उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति और अधिक विश्वास प्राप्त हुआ है। यह आयोजन न केवल नए सत्र की शुभ शुरुआत का प्रतीक बना, बल्कि विद्यालय, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावकों के बीच एक सशक्त शैक्षिक परिवार की भावना को भी सुदृढ़ करने में सफल रहा।
