Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश दिवस पर गांधी प्रेक्षागृह में भव्य समारोह, लाभार्थियों को आवास की चाबियां व पुरस्कार वितरित! प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख की अध्यक्षता में कार्यक्रम


पीलीभीत। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर गांधी प्रेक्षागृह  भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  राज्यमंत्रीध्प्रभारी मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश  बलदेव सिंह औलख ने की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के संदेश का सजीव प्रसारण उपस्थित जनसमूह ने देखा और सुना।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री  बलदेव सिंह औलख ने उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, जिससे निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भयमुक्त वातावरण की ओर अग्रसर है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को शैक्षिक किट भी वितरित की।भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्य में धनाराघाट पुल निर्माण का उल्लेख करते हुए बताया कि लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो जनपद और आसपास के क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि  जनपद आईजीआरएस और आयुष्मान कार्ड निर्माण के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 तक जनपद को झोपड़ी विहीन बनाने का संकल्प लिया गया है तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान पांच कन्याओं का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया तथा उन्हें हिमालय किट वितरित की गईं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग एवं एजुकेशन किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दो बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए।

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी गईं। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त कृषि, मत्स्य, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, कौशल विकास मिशन, स्वयं सहायता समूहों, शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स तथा खेल प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का प्रभारी मंत्री व अधिकारियों ने निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की।इस अवसर पर पलिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव  सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |