पीलीभीत। 128 विधानसभा बरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजा हरैया स्थित माला बाजार (संजय गांधी उच्चतम माध्यमिक विद्यालयध्दुर्गा माता मंदिर परिसर) में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन सनातन एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना का भव्य प्रतीक बनकर सामने आया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में सनातनी श्रद्धालु, मातृशक्तियां, साधु-संत एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशेष रूप से बंगाली समाज की सशक्त, अनुशासित एवं संगठित सहभागिता कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही।
बंगाली समाज ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्मेलन में भाग लेते हुए सनातन संस्कृति के प्रति अपनी गहरी आस्था का परिचय दिया। मतुआ समाज की कीर्तन मंडली, पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की गूंज और विधिवत पूजन-अर्चन से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।पुरुषों, महिलाओं एवं युवाओं की एकजुट भागीदारी ने यह संदेश दिया कि सनातन संस्कृति सभी भाषाओं, प्रांतों और समाजों को जोड़ने वाली साझा धरोहर है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया।कोलकाता से पधारी प्रसिद्ध बाल कलाकार एवं बंगाली गायिका अनीशा मजूमदार की मधुर प्रस्तुति ने विशेष रूप से बंगाली समाज सहित समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कवि कुलदीप कल्प ने संघ के शताब्दी वर्ष पर आधारित कविता के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संचार किया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी ने कहा कि सनातन संस्कृति एक विचार है, जिसे कोई समाप्त नहीं कर सकता। उन्होंने समाज को संगठित रहने, युवाओं को सही दिशा देने और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि विख्यात कथावाचक पूज्य सुनील कौशल महाराज ने कहा कि सनातन परंपरा हमारे पूर्वजों के त्याग, तपस्या और बलिदान का परिणाम है तथा ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरंजन ‘सरदार’ ने बंगाली समाज सहित सभी सनातनियों का आभार व्यक्त किया। संचालन जगदीश सक्सेना ने किया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती एवं खिचड़ी सह-भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सभी समाजों के लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। प्रशासन की सतर्कता के बीच सम्मेलन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस भव्य हिंदू सम्मेलन कार्यक्रमक दौरान मुख्य रूप से महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद, विभाग संघचालक ओमप्रकाश, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, सह विभाग प्रचारक अमित कुमार, जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार, विधायक बरखेड़ा, ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा, नगर संघचालक प्रदीप नवरंग, नगर प्रचारक कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
