सुल्तानपुर। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाला थाना दिवस जनपद सुल्तानपुर में एक बार फिर औपचारिकता बनकर रह गया। दिनांक 24 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया, लेकिन थाना बंधुआ कला पर कोई भी उच्च स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहा।
थाना दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर थाना बंधुआ कला पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि न तो कोई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है और न ही थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद हैं, तो कई फरियादियों ने प्रार्थना-पत्र देना उचित नहीं समझा, जबकि कुछ लोग निराश होकर बिना शिकायत दर्ज कराए वापस लौट गए।
प्रशासन की इस गंभीर लापरवाही के कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और वे लगातार अन्याय का शिकार हो रहे हैं। थाना परिसर में उपस्थित लेखपाल विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दिवस के दौरान केवल 06 प्रार्थना-पत्र ही प्राप्त हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में यदि जिम्मेदार अधिकारी ही अनुपस्थित रहेंगे, तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। फरियादियों ने मांग की है कि भविष्य में थाना दिवस के दौरान उच्च अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
