अमेठीः शासकीय कार्यालयों में दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ
January 23, 2026
अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न करने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज जनपद अमेठी के सभी शासकीय कार्यालयों में मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी संजय चैहान ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि “मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भय, दबाव, प्रलोभन या भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जागरूक मतदाता ही स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान होता है।” उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वयं मतदान अवश्य करें और साथ ही आमजन को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागी बन सकें। शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक मर्यादाओं एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
