जामो: रानी मधुरिमा सिंह ने किया पशु बाजार का शुभारंभ
January 23, 2026
जामो/अमेठी। कुंवरानी मधुरिमा सिंह ने आज शंकर बूढ़े बाबा मंदिर पर पशु बाजार का विधिवत पूजन पाठ करके शुभारंभ किया प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत यह बाजार प्रति सोमवार और शुक्रवार को लगेगी जामो में लगभग 40 वर्ष पहले गांव में बाजार लगा करती थी धीरे से वह बाजार बंद हो गई थी और आसपास के लोग दूरदराज की बाजार जाने के लिए मजबूर थे इस संबंध में जामो राज परिवार आगे आया और शंकर बूढ़े बाबा मंदिर पर प्रति सोमवार और शुक्रवार को बाजार लगवाना प्रारंभ किया इसके लिए प्रचार प्रचार सुविधायें विकसित आज जामो वासियों को साग सब्जी खरीदने के लिए अन्य सामान खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता इसी क्रम में आज जामों के आसपास में कोई पशु बाजार नहीं थी लोगों को दूधारू पशु आदि के लिए अन्य पशु प्रेमियों को पशुओं को खरीदने के लिए दूर जाना पड़ता था वा बेचने के लिए बड़ी दिक्कतें हुआ करती थी दिक्कत को दूर करने के लिए एक बार फिर जामो राजभवन परिवार आगे आया कुंवरानी मधुरिमा सिंह ने आज इस कमी को भी पूरा करते हुए जामों शंकर बूढ़े बाबा मंदिर पर प्रति सोमवार शुक्रवार को बाजार पशु बाजार लगवाना शुरू किया आसपास के लोग गांव के लोग अपने पशुओं को यहां पर लाकर के खरीद सकते है बेंच सकते हैं बाजार लगना सुनिश्चित हो जाने से शुभारंभ हो जाने से जामो वासियों को विकास के क्रम में एक बड़ी उपलब्धि और प्राप्त हुई है वह है पशु बाजार जिसके लिए जामो राज भवन परिवार की जितनी सराहना की जाए वह कम है आने वाले समय में यह बाजार बहुत ही यहां के लोगों के लिए सुविधा बनेगी लोगों को अपने पशुओं को बेचने के लिए भी दूर की बाजारों में जाना पड़ता था और इसके लिए यहां पर व्यवस्था भी नहीं थी इसी तरह खरीदने के लिए भी व्यवस्था नहीं थी यह बाजार लगने से जामो में विकास की एक और उपलब्धि शामिल हो गई है इस मौके पर पूर्व प्रमुख अनिल सिंह ग्राम प्रधान जामो सत्यदेव मिश्रा समाज सेवी मोहन सिंह सुधाकर मिश्रा राम शंकर द्विवेदी अभिमन्यु श्रीवास्तव कांग्रेस नेता हरिश्चंद्र त्रिपाठी पत्रकार विधान केसरी अशोक कुमार पांडे नितिन मिश्रा प्रेम शंकर पांडे सहित काफी लोगों की मौजूदगी रही।
