कन्नौज: सरस्वती पूजन के साथ होगा छात्र सम्मान समारोह
January 22, 2026
छिबरामऊ/ कन्नौज। बसंत पंचमी का पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई जाती है वहीं नगर के शक्तिपीठ गमा देवी में भी बसंत पंचमी का महापर्व बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है । जानकारी देते हुए शक्तिपीठ गमा देवी की पुजारी पंडित बनारसी दास शास्त्री ने बताया कि आज 23 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10रू00 बजे से विद्या की देवी सरस्वती माता जी का बच्चों के द्वारा पूजन होगा एवं उन सभी बच्चों का विद्याराम संस्कार होगा जिनका अभी तक विद्याराम संस्कार नहीं हुआ है। साथ ही नगर के गणमान्य समाजसेवियों द्वारा उन सभी विद्यार्थियों का सम्मान होगा पंडित बनारसी दास शास्त्री ने सभी अभिभावकों से आधिकाधिक संख्या में बच्चों को पीले वस्त्र में लाने की अपील की है।आज ही के दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित राम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस भी मनाया जाएगा। नगर के मुख्य मार्ग होते हुए गायत्री परिवार की कलश यात्रा निकल गई जो मां कालका देवी मंदिर से कचहरी रोड होते हुए गायत्री परिवार के 5रू45 यज्ञ स्थल पर पहुंचे शोभा यात्रा में प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा ।
.jpg)