छिबरामऊ/कन्नौज। बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मिघौली गांव में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आज कथा वाचक आचार्य अवधेश शास्त्री ने सुदामा चरित मानस का भावपूर्ण वर्णन किया।
कथा में भगवान श्रीकृष्ण और उनके परम मित्र सुदामा की निष्काम मित्रता, त्याग और भक्ति का मार्मिक प्रसंग सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।कथा के समापन पर परीक्षित राकेश सविता और सुबोध यादव उर्फ लला ने कथा वाचक एवं कलाकारों को साल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कथा श्रवण किया।आयोजकों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित यह भागवत कथा धार्मिक एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराई जा रही है, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर सुबोध यादव उर्फ लला लखन दुवे सोहन यादव आदेश कौशल संजू संजीव सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे।
.jpg)