नजीबाबादः सपा नेता ने किया दुआ फाउंडेशन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया
January 10, 2026
नजीबाबाद। मेडिकोज माइंट प्राइेवट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर एवं सपा नेता डक्टर महमूद अहमद उर्फ भोलू कुरैशी ने बीती रात कस्बा जलालाबाद के मौहल्ला कुरैशियान स्थित निवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें नगर की सामाजिक संस्था दुआ फाउंडेशन के पदाधिकारियों व क्षेत्र के पत्रकारों को अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता ड. महमूद अहमद उर्फ भोलू, महबूब अहमद एड., ड. मकसूद अहमद की ओर से नगर की सामाजिक संस्था दुआ फाउंडेशन की टीम के हाजी शमीम कुरैशी, इरफान कुरैशी, अब्दुल्ला गुलजार, हाजी जब्बार, मास्टर मोहम्मद असलम, मास्टर अब्दुल सत्तार, गुलजार कुरैशी, हाजी इमरान कुरैशी, मुफ्ती मोहम्मद सलमान, अनीस अहमद, हाजी नसीम कुरैशी, मोहम्मद युसूफ को शल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सपा के वरिष्ठ नेता ड. महमूद अहमद उर्फ भोलू व महबूब अहमद एड. ने कहा कि दुआ फाउंडेशन गरीबों की सच्ची सेवा करने का काम कर रही है। इस सेवा के लिए दुआ फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व मेम्बर बधाई के पात्र है। उन्होंने दुआ फाउंडेशन को आगे बढ़ाने में मीडिया का भी काफी अच्छा रूल बताया। इस मौके पर क्षेत्र के मीडियाकर्मियों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती नईम अहमद कासमी एवं संचालन नईम सिद्दीकी, डॉ. ताहिर कुरैशी व नासिर कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जब्बार कुरैशी मुंशी, लईक अहमद, महबूब कुरैशी पूर्व सभासद, खलील कुरैशी, अहसान कुरैशी, इकबाल कुरैशी, सरफराज कुरैशी, हाजी नवाब कुरैशी, हाजी जुल्फुकार कुरैशी, हाजी इसरार कुरैशी, मौ. युनूस कुरैशी, कालू ड्राइवर, शानू नवाब, नदीम कुरैशी, रईस कुुरैशी, रईस ठेकेदार, अतीक कुरैशी, हाफिज आजाद कुरैशी, डॉ. अजमी आदि मौजूद रहे।
