नजीबाबादः आईआईबीए के अध्यक्ष सौरभ शर्मा का स्वागत किया गया
January 10, 2026
नजीबाबाद। आईआईबीए की एक बैठक का आयोजन कोतवाली मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट पर किया गया। जिसमें उत्तराखंड से आए आईआईबीए के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने उत्तराखंड में प्रस्तावित एवं स्थापित होने वाले उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरदार जसविंदर सिंह ढिल्लो को जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल नियुक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों को स्थापित करने के दौरान जो भी समस्याएं सामने आती है, उनके समाधान के लिए संगठन पूरी तत्परता से कार्य करेगा। उन्होंने अधिक से अधिक उद्योगपतियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि संगठन उद्योगों के हित में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं पर सौहार्दपूर्ण विस्तृत चर्चा की गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से शरद शर्मा (मीडिया प्रभारी), मिथुन भारती, अनुज वर्मा, कृष्ण कुमार कौशिक, मौहम्मद दानिश अशरफ, आलोक सिंघल, विक्की, धर्मपाल राजपूत (पूर्व प्रधान), मलखान सिंह, रावत, कुलवंत एडवोकेट, राजीव, राजेंद्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
