सहारनपुरः स्टंटबाज गिरफ्तार, मोटर साइकिल सीज
January 10, 2026
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर, सहारनपुर पुलिस द्वारा सडक पर स्टंट करने वाले एक स्टंटबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी मोटर साइकिल भी सीज कर दी। एसएसपी के निर्देशन में सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने तथा यातायात के नियम का पालन कराने के लिये विशेष टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा आज बाईक से स्टंट करने वाले बाबर पुत्र इमरान निवासी ग्राम मगनपुरा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया तथा मोटर साइकिल बजाज पल्सर को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया। पुलिस टीम में एसआई सचिन त्यागी, मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र शामिल रहे।
