
प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए निर्देश दिया कि समिति के सभी सदस्यों को एक-एक ग्राम आवंटित किया जाए, जिससे अब तक हुए कार्यों की वास्तविक स्थिति का लाभार्थियों से फीडबैक प्राप्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्रथम एवं द्वितीय किस्त के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को भुगतान किया जा चुका है अथवा जिनका भुगतान अवशेष है, उनका भुगतान समय से सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने समस्त सदस्यों को निर्देशित किया कि जब क्षेत्र में सत्यापन के लिये जाये तो सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों से यह भी जानकारी ली जाए कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे बिजली, पानी एवं शौचालय आदि का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं। यदि कोई पात्र व्यक्ति वंचित है तो उसे संबंधित योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। अंत में परियोजना निदेशक ने समिति के सदस्यों से अपील की कि जिन अधिकारियों द्वारा आवंटित सत्यापन कार्य अभी शेष हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कर फीडबैक उपलब्ध कराया जाए। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभार्थियों का जॉब कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, डीसी मनरेगा संतोष कुमार सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।