हैदरगढ़/ बाराबंकी । हैदरगढ़ क्षेत्र के लाही बॉर्डर स्थित लाही बाजार में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब साइकिल से स्कूल जा रहा कक्षा पाँच का छात्र डबल डेकर बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के पूरे कछवाहन मजरे नेरथुआ गांव निवासी मनीष मौर्या का 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा, बाबा विश्वनाथ पब्लिक स्कूल में कक्षा पाँच का छात्र है। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह लाही बाजार स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी हैदरगढ़ की ओर से आ रही डबल डेकर बस ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया, लेकिन चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस में सवारियां मौजूद थीं और वह रायबरेली की ओर जा रही थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल छात्र को तत्काल सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल बना हुआ है।
.jpg)