प्रतापगढः उत्तर प्रदेश दिवस-2026 को भव्यता के साथ मनाये जाने की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न! तुलसीसदन में ं24 से 26 जनवरी तक ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ को भव्यता के साथ मनाया जाये
January 21, 2026
प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में परियोजना निदेशक डीआरडीएध्नोडल अधिकारी दयाराम यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के परियोजना निदेशक कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परियोजना निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक भव्यता के साथ मनाया जायेगा। उन्होने तैयारियो को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 की थीम ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत की योजनाओं से सम्बन्धित’’ समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाये। योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में लाभान्वित करायें, विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाये। इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों में चलाया जाये। उन्होने बताया कि 24 जनवरी को लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसका सजीव प्रसारण जनपद में किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
