लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के न्यू सैनिक नगर,डलौना लखनऊ में एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर लिया, पीड़ित परिवार संग पंजाब गया हुआ था, सूचना पर घर लौटे पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
मुकेश कुमार मिश्र ईध्41 न्यू सैनिक नगर, डलौना ,लखनऊ में परिवार संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बीते 30 दिसम्बर को परिवार संग पंजाब चले गए थे।घर में ताला बंद कर गए थे।घर की देखभाल के लिए एक चाभी अपने साले सूर्यांश मिश्रा को दे गए थे।पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि बीते 11 जनवरी को सूर्यांश पीड़ित के घर गया, 12 जनवरी की शाम करीब 7 बजे 14 पर फोन कर सूर्यांश मिश्र ने बताया कि घर में चोरी हो गई है।पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर फारेन्सिक एवं ब्क्त् जाँच करवाकर न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित के मुताबिक घर से सोने अगूठी-3, चेन, हार का सेट-1, झूमकी-1 जोड़ी, कान का झाला-1 जोड़ी, नाक की कील-12, चांदी की पाजेब, पायल, 4 हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं। पीजीआई कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
.jpg)