कुर्सी/बाराबंकी । कुर्सी थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर एक युवक की जान ले गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसे की खबर से मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लखनऊ-महमूदाबाद नेशनल हाईवे पर टिकैतगंज कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी घूंघटेर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायलों की पहचान बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ना गांव निवासी मेनहाज (20) पुत्र उज्हूल और उसके साथी जैनुल पुत्र इश्तियाक के रूप में हुई। दोनों युवक लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को मेनहाज की मौत हो गई, जबकि जैनुल का इलाज जारी है। शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर पड़े थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक युवक की गर्दन के ऊपर से निकल गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी हालत और बिगड़ गई।
बताया गया कि दोनों युवक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहने थे। हेलमेट न पहनने के कारण सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं, जो मौत का कारण बनीं। लोगों का कहना है कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी।इस संबंध में कुर्सी थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
