कन्नौजः एम0आर0एफ सेन्टर का किया निरीक्षण
January 22, 2026
गुरसहायगंज/समधन कन्नौज - नगर पंचायत समधन मे गुरूवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत समधन दिव्या गुप्ता ने नगर के मो0 लोहिया नगर रिहुआ स्थित एम0आर0एफ0 सेन्टर का निरीक्षण किया जिसमे सफाई नायक नरेश चन्द्र व सेन्टर संचालनकर्ता को निर्देश देते कहा कि एम0आर0एफ0 सेन्टर शासन दिये गये आदेशों के अनुसार चलाया जाये एंव कूडे का निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न वर्ती जाये। इसके उपरान्त उनके द्वारा वेस्ट वेस्ट प्लाट का निरीक्षण किया गया वहा पर गंदगी पाये जाने पर तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिये इसके अलावा उनके द्वारा पनगवां स्थित निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया गया गौशाला मे चल निर्माण कार्य कर गहनता से जाचं की और ठेकेदार को सही कार्य कराने के निर्देश दिये इस दौरान सफाई नायक नरेश कुमार, नरेश चन्द्र व कार्यालय स्टाप दीपक श्रीवास्तव, अशोक कुमार, प्रशांत शाक्य, मतलूब, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
