रामनगर /बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बडनपुर स्थित लकड़ीमंडी क्षेत्र में शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। गणेशपुर लकड़ीमंडी सड़क मार्ग के पास किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल सिंह, कोतवाल अनिल कुमार पांडे एवं हल्का लेखपाल नूर मोहम्मद की अगुवाई में प्रशासनिक टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अमले के पहुंचते ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार विपुल सिंह ने बताया कि आगामी फाल्गुनी मेला एवं लोधेश्वर महादेव धाम में लगने वाले मेले को देखते हुए बडनपुर बाजार के पास सड़क मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है। जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए दुकानदारों को चार दिन का समय दिया गया है, ताकि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें।
तहसीलदार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर के माध्यम से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सड़क पर अतिक्रमण होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। प्रशासन का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि जनहित में सुचारू और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना है।
इस दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष चंदन रावत, लेखपाल संतोष कुमार, चैकी इंचार्ज अभिनंदन पांडे सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।
