सिरौलीगौसपुर /बाराबंकी । उच्च प्राथमिक विद्यालय मरकामऊ के प्रांगण में न्याय पंचायत मरकामऊ अंतर्गत शिक्षा चैपाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों को धरातल पर उतारना, अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा विद्यालय और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मरकामऊ श्रीमती रेखा गुप्ता एवं दिलीप तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरौलीगौसपुर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा चैपाल केवल एक बैठक नहीं, बल्कि गांव के प्रत्येक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है। समुदाय की सहभागिता से ही विद्यालय ‘निपुण’ बनते हैं।शिक्षा चैपाल के दौरान न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों से चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं सृष्टि, विशाल, अंजलि सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा टीएलएम (शिक्षण-अधिगम सामग्री) से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अभिभावकों व अतिथियों ने अवलोकन किया।
नोडल शिक्षक संकुल अभिषेक तिवारी ने शिक्षा चैपाल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। शिक्षक नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अभिभावकों की भागीदारी बढ़ती है और विद्यालयों में सकारात्मक शैक्षिक वातावरण विकसित होता है।कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों व अभिभावकों ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने और शिक्षा के प्रति सजग रहने की शपथ ली। इस अवसर पर राज नारायन तिवारी, अभिषेक सिंह, रवींद्र गुप्ता, श्यामजी (ए.आर.पी.), मो. आरिफ, अमित वर्मा, रीना आनंद सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
