अमेठीः कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी संपन्न
January 23, 2026
अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (सीआरएम) योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी प्रक्रिया जनपद स्तर पर संपन्न कराई गई। ई-लॉटरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कार्यकारी समिति की उपस्थिति में पारदर्शी ढंग से कराई गई। ई-लॉटरी के अंतर्गत जनपद में विभिन्न कृषि यंत्रों हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष लक्ष्यानुसार चयन किया गया। ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस हेतु 02 लक्ष्य के सापेक्ष 06 कृषकों द्वारा आवेदन, कम्बाइन हार्वेस्टर (ट्रैक्टर ऑपरेटेड) 02 लक्ष्य के सापेक्ष 08 कृषकों द्वारा, पावर चेफ कटर 02 लक्ष्य के सापेक्ष 05 कृषकों द्वारा, मल्टीक्रॉप थ्रेसर 02 लक्ष्य के सापेक्ष 04 कृषकों द्वारा, हैरो 01 लक्ष्य के सापेक्ष 02 आवेदन तथा सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कंबाइंडर 01 लक्ष्य के सापेक्ष 02 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया था। लक्ष्यानुसार पात्र कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। चयनित एवं प्रतीक्षारत कृषकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि की सूचना पोर्टल द्वारा प्रेषित कर दी गई है। निर्धारित समयावधि में यदि चयनित लाभार्थी द्वारा कृषि यंत्र का क्रय नहीं किया जाता है, तो शेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लॉटरी से तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में अन्य कृषकों का चयन किया जाएगा। ई-लॉटरी प्रक्रिया में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) नीतेश राज, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा, प्रगतिशील कृषक विनोद शुक्ला, किरण तिवारी, श्रीमती निर्मला देवी सहित आवेदक कृषकगण उपस्थित रहे। ई-लॉटरी के माध्यम से ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस हेतु कृषक सुरेन्द्र बहादुर सिंह (विकास खंड बाजारशुकुल) एवं कौशल किशोर (विकास खंड बहादुरपुर) तथा कम्बाइन हार्वेस्टर ट्रैक्टर ऑपरेटेड हेतु कृषक हनुमान दत्त तिवारी (विकास खंड जगदीशपुर) आदि का चयन किया गया।
