जगदीशपुर: कंबल वितरण कार्यक्रम में दिग्गज नेताओं का लगा जमावडा! राजनीति पर जमकर हुई चर्चाए
January 13, 2026
जगदीशपुर/अमेठी। मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व कंबल वितरण एवम खिचडी भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे दिग्गज कद्दावर नेताओं का जमावडा लगकर राजनीति पर हुई चर्चाए। विकास खंड के अंतर्गत जगदीशपुर स्थित रामलीला मैदान मे कंबल वितरण एवं खिचडी भोज कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य सोनू यज्ञसैनी रहे।यह कार्यक्रम इनकी माता की पूर्णतीथि के अवसर पर संपन्न हुआ। जिसमे आए हुए । दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने संबोधन के दौरान राजनीति पर गहरी चर्चा करते हुए सनातन धर्म को कायम रखने पर जोर दिया। बताते चलें कि कंबल वितरण तब हुआ। जब शीतलहरी की विदाई होने का समय आ गया फिलहाल गरीबो को कंबल बांटना यह महान पूर्ण का कार्य है। विरले लोग ही गरीबो के दुख दर्द के लिए आगे आते हैं। इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मंयकेश्वर रण सिंह,सतीश चंद्र शर्मा प्रभारी मंत्री अमेठी,ब्लॉक प्रमुख तिलोई मुन्ना सिंह,राजेश विक्रम सिंह ब्लॉक प्रमुख जगदीशपुर, राकेश सिंह, पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह, आलोक तिवारी चेयरमैन हैदरगढ़,मान सिंह राठौर प्रधानाचार्य, सतीश कौशल, पी0 के0 सिंह, प्रदीप सिंह थौरी, घन श्याम चैरसिया अमेठी, अशोक मौर्या कोआपरेटिव बैंक डायरेक्टर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
