संग्रामपुर: कहीं रही ग्रीन तो कहीं रही औपचारिकता की ग्राम चौपाल
January 16, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शुक्रवार को विकासखंड के दो पंचायत भवन पर प्रशासन अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जाता है जिसमें सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रचार- प्रसार जन समस्या का समाधान किया जाता है। इस कार्यक्रम को लेकर आज विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा गूजीपुर में पर्यावरण के विषय को लेकर ग्रीन चैपाल लगाई गई वही मात्र 15 मिनट की चैपाल शुकुल पुर पंचायत भवन आयोजित की गई। चैपाल को लेकर 11 से 12 के बीच में पंचायत भवन शुकुलपुर तैनात पंचायत भवन जाकर पंचायत सहायक से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि चैपाल की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब खंड विकास अधिकारी आकांक्षा सिंह से जानकारी ली गई तो अधिकारियों को फटकार लगाई तब मात्र 15 मिनट के लिए ग्राम चैपाल का आयोजन शुकुलपुर पंचायत भवन पर किया गया। वही वन विभाग की उपस्थिति में ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव की अध्यक्षता में गूजीपुर में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल के माध्यम से वन दरोगा संग्रामपुर रणवीर सिंह ने पर्यावरण पर चर्चा की व क्षेत्र में गांव में आदेश से अधिक पौधा रोपण करने की सलाह दी।
